Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare

Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare | फॉरेस्ट गार्ड की तैयारी कैसे करें | Forest Guard एग्जाम की तैयारी कैसे करे | Forest Guard परीक्षा की तैयारी कैसे करे


फॉरेस्ट गार्ड की तैयारी कैसे करें :

Hello, friends आज की इस Post में हम बात जानेंगे कि Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare और इस एग्जाम की शानदार तैयारी के लिए Forest Guard Exam Best Preparation Tips के बारे में बात करेंगे। साथ ही हम बात करेंगे कि इसका सिलेबस और एग्जाम Pettren क्या है और किस तरह की रणनीति बनाकर इसकी तैयारी शुरू करनी चाहिए। 


इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Forest Guard Exam की तैयारी कैसे करनी है, किस topic या subject को कैसे पढ़ना है और किस topic को पढ़ने से कम समय में अच्छे Marks ला सकते है। मेरा यह Post आपको सफलता प्राप्त करने में मदद करेगा।  


Forest Guard Exam Best Preparation Tips : 

यह पोस्ट Forest Guard Exam Best Preparation Tips अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी में किस तरह से सहायता करेगा, इसके बारे में हम आगे पढ़ेंगे। बेहतरीन तरीके से Forest Guard Exam की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले Forest Guard Exam के सिलेबस पर फोकस करना चाहिए और इसका अच्छे से अध्ययन करना चाहिए और हमें ये देखना होगा कि इसमें Topic कौन - कौनसे है, सिलेबस में जो topic शामिल है, हमें उन्ही topic की तैयारी अच्छी तरह से करनी है। 


Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare

Forest Guard एग्जाम की शानदार तैयारी के लिए आपको खास रणनीति बनानी होगी और हमें निरंतर, धैर्य, व योजनाबद्ध तरीके से पढाई करनी होगी। इसके लिए कुछ महीनो के लिए हमें अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ इस Exam पर फोकस करना होगा। 


हमें सबसे पहले Forest Guard Exam के Syllabus पर ध्यान देना चाहिए और उसी के अनुसार पढ़ाई करनी चाहिए। हमें ये भी ध्यान रखना है कि हम समय को कैसे manage कर रहे है। इसके लिए time table जरूर बनाए और उस पर अमल करे। अगर हम इन सब बातो को ध्यान में रखकर पढाई करेंगे तो हमें सफलता अवश्य मिलेगी।  


Forest Guard एग्जाम की तैयारी के लिए हम आपको यहाँ कुछ महत्वपूर्ण Tips बता रहे है जो कि आपकी तैयारी में मददगार साबित होंगे -

  • आप सबसे पहले, Forest guard exam के syllabus को समझें।
  • फारेस्ट गार्ड की परीक्षा के पिछले सालों के प्रश्न पत्रों को हल जरूर करें।
  • एक निश्चित टाइम-टेबल बनाएं और उसी के अनुसार तैयारी शुरू करें।

Rajasthan Forest Guard Bharti 2021 Selection Process

  • Written Examination
  • Physical Efficiency Test
  • Medical Test
  • Document & Character Verification

RSMSSB Rajasthan Forest Guard Syllabus & Exam Pattern 2021

SubjectsNo of QuestionsMarksDuration
General Studies and General Aptitude10010090 Minutes


Rajasthan Forest Guard Syllabus 2021 for General Studies
  • Current Events - Rajasthan, National, International
  • Geography - Rajasthan & India
  • Indian History
  • Indian National Movement
  • Culture & Heritage - Rajasthan & India
  • General Science
  • Physics
  • Chemistry
  • Science & Technology
  • General Polity
  • Indian Economy
  • Art
  • Literature

Rsmssb Forest Guard Syllabus 2021 for General Aptitude
  • Mathematics
  • Number System
  • Profit and Loss
  • Ratio and Proportions
  • Simplification
  • Decimal & Fractions
  • Percentages
  • Average
  • Mixtures & Allegations
  • HCF & LCM
  • Time and Distance
  • Problems on Ages
  • Time & Ratio
  • Simple & Compound Interest
  • Time and Work
  • Data Interpretation etc
  • General Intelligence
  • Syllogistic Reasoning
  • Analogies
  • Visual Memory
  • Number Series
  • Non-Verbal Series
  • Directions
  • Clocks & Calendars
  • Alphabet Series
  • Coding-Decoding
  • Arithmetical Reasoning
  • Cubes and Dice
  • Arrangements
  • Number Ranking
  • Mirror Images
  • Blood Relations
  • Embedded Figures

Comments

Popular posts from this blog

SSC Delhi Police Constable Admit Card 2020 Download | SSC Delhi Police Admit Card 2020

West Central Railway Recruitment 2021 Notification Apply Online for 680 Vacancies

Northeast Frontier Railway Online Form 2020