Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2021 Rsmssb प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2021

RSMSSB Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2021, राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2021, RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2021-22

RSMSSB Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2021: RSMSSB Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2021-22, RSMSSB Rajasthan Lab Assistant Bharti 2021, RSMSSB Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2021, Lab Assistant Latest Syllabus & Exam Pattern 2021: (RSMSSB) will be released soon for the recruitment of vacant 2021 posts of Lab Assistant. Check the Lab Assistant 2021 vacancy details and those who fulfill all the eligibility criteria should read the notification carefully first and after that candidates can apply online. Official notification will be released soon for Lab Assistant Recruitment 2021, Rajasthan Lab Assistant Notification 2021.
Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2021 प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2021

Join Whatsapp Group : Click Here 

Join on Telegram : Click Here

Join Us Facabook : Click Here


Rsmssb Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2021

RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2021 राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2021: Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2021 Notification for 461 Posts, Rajasthan Prayogshala Sahayak Bharti 2021 Apply Online Application form, Rajasthan Lab Assistant 3rd Grade Recruitment 2021 राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान में जल्द ही प्रयोगशाला सहायक थर्ड ग्रेड के 461 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा प्रयोगशाला सहायक ग्रेड थर्ड के 461 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन नवंबर माह के अंत तक जारी किया जा सकता है. Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2021 की Latest News के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in को चेक करते रहें.


Rajasthan Lab Assistant Notification 2021

Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2021 राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती (लैब असिस्टेंट भर्ती 2021) के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। योग्य उम्मीदवारों के पास rsmssb राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती 2021 के लिए सरकारी नौकरी पाने का बहुत ही शानदार मौका है। Rsmssb जल्द ही लैब असिस्टेंट भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। यहाँ पर हम आपको लैब असिस्टेंट भर्ती की आयु सीमा, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न आदि की जानकारी देंगे। लैब असिस्टेंट भर्ती 2021 (Rajasthan Lab Assistant Notification 2021) के लिए अभ्यर्थी समय समय पर Rsmssb की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in को विजिट करते रहे।

 


 लैब असिस्टेंट 2021 एग्जाम डेट | Rajasthan Lab Assistant Exam Date

प्रयोगशाला सहायक परीक्षा (लैब असिस्टेंट एग्जाम 2021) के लिए आयोजित की जाने वाली भर्ती की परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी। अभी तक विभाग की ओर से कोई भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। लेकिन जल्द ही Rajasthan Lab Assistant Bharti 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। Rajasthan Lab Assistant Bharti 2021 के लिए अभ्यर्थी समय समय पर rsmssb की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in को विजिट करते रहे।

लैब असिस्टेंट के लिए शैक्षणिक योग्यता | Rajasthan Lab Assistant Educational Qualification

राजस्थान लैब असिस्टेंट थर्ड ग्रेड भर्ती 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता:-

  • इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ वरिष्ठ माध्यमिक (12 वीं कक्षा) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • साथ ही अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।


लैब असिस्टेंट भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा | Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2021 Age Limit 

लैब असिस्टेंट भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है. आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 40 Years

लैब असिस्टेंट भर्ती 2021 आवेदन शुल्क | Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2021 Application Fee 

राजस्थान लैब असिस्टेंट थर्ड ग्रेड भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 450 रुपए, नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 350 रुपए, एसटी और एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए रखा गया है.

  • General / OBC : Rs. 450/-
  • Non Creamy Layer OBC : Rs. 350/-
  • SC / ST : Rs. 250/-


लैब असिस्टेंट भर्ती 2021 चयन प्रक्रिया | Rajasthan Lab Assistant Bharti 2021 Selection Process 

लैब असिस्टेंट भर्ती 2021 में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा 
  • मेरिट लिस्ट


RSMSSB Lab Assistant 2021 Syllabus & Exam Pattern राजस्थान लैब असिस्टेंट सिलेबस 2021

प्रश्न- पत्र

अंक

कुल अंक

समय

भाग - अ :-

सामान्य ज्ञान (राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्पराए, विरासत एवं राजस्थान का भूगोल)


भाग - ब :-

जीव विज्ञान, (Biology), भौतिक विज्ञान (Physics ), रसायन विज्ञान (Chemistry)

 


100 (50 प्रश्न)








200 (100 प्रश्न)








300 अंक

 







3 घण्टे


राजस्थान लैब असिस्टेंट के एग्जाम में कुल 150 प्रश्न 300 अंक के पूछे जाएंगे। इसके सिलेबस (राजस्थान लैब असिस्टेंट सिलेबस) को दो भागो में बांटा गया है - (1) सामान्य ज्ञान (100 अंक)  (2) विज्ञान (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) - (200 अंक) | परीक्षा में 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान (G.K.), 35 प्रश्न भौतिक विज्ञान, 35 प्रश्न रसायन विज्ञान और 30 प्रश्न जीव विज्ञान से पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे का समय निर्धारित होगा। प्रश्न- पत्र में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (Objective) प्रकार के होंगे व सभी प्रश्नो के अंक समान होंगे। परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक 40 प्रतिशत निर्धारित है। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1 / 3 भाग ऋणात्मक अंकन (Negative Marking) किया जायेगा।



लैब असिस्टेंट भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | How to Apply Rajasthan Lab Assistant Bharti 2021

  • First of all, you go to the official website rsmssb.rajasthan.gov.in.
  • Search for RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2021.
  • Now click on "Apply Online".
  • Please read the notifications very carefully to ensure your eligibility.
  • Register for "One Time Registration".
  • Note your registration ID and password.
  • Pay the application fee through "online payment mode".
  • Now, fill your application form.
  • Upload your scanned photo and signature.
  • Take a printout copy of the application form for future use.

Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2021 Important Links

Apply Online Coming Soon
Official Notification Coming Soon
Syllabus Click Here
Join Telegram Group Click Here
Join Whatsapp Group Click Here
Official Website Click Here

Comments

Popular posts from this blog

SSC Delhi Police Constable Admit Card 2020 Download | SSC Delhi Police Admit Card 2020

West Central Railway Recruitment 2021 Notification Apply Online for 680 Vacancies

Northeast Frontier Railway Online Form 2020