Rajasthan PTET Result 2020 Name Wise, Merit List, Counselling, Cut Off Marks Rajasthan PTET Result 2020

Rajasthan PTET Result 2020, Merit List, Counselling & Cut Off Marks


हमारे Whatsapp Group में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करे - Click Here


Rajasthan PTET Result 2020 Name Wise, Merit List, Counselling, Cut Off Marks   Rajasthan PTET Result 2020
Add caption

Rajasthan PTET Result date 2020, Merit List, Counselling & Cut Off Marks : राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (राजस्थान पीटीईटी) का परिणाम डूंगर कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.ptetdcb2020.com पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने रोल नंबर अथवा एप्लिकेशन नंबर से अपने राजस्थान पीटीईटी 2020 परिणाम को चेक कर सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय पाठ्यक्रम का रिजल्ट आज 17 अक्टूबर को जारी कर दिया हैं. जिसे अभ्यर्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से भी देख पाएंगे। पीटीईटी का रिजल्ट जारी कर दिया गया। 4 वर्षीय B.Ed पाठ्यक्रम PTET का परिणाम पहले ही जारी हो चुका है।  

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जारी किया परिणाम, PTET समन्वयक डॉ. जीपी सिंह सहित स्टाफ रहा मौजूद, डूंगर कॉलेज स्थित PTET कार्यालय में किया परिणाम जारी। 


राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2020 का परिणाम अक्टूबर के प्रथमसप्ताह में जारीकिया जाएगा। हालांकिऑफिशियल तौर पररिजल्ट डेट कोलेकर कोई घोषणानहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया अपडेट्स के अनुसारसंभावना जताई जारही है किराजस्थान पीटीईटी एग्जाम 2020 का परिणाम अक्टूबर के प्रथमसप्ताह में जारीकिया जा सकताहै। राजस्थान पीटीईटीरिजल्ट 2020 के लिएअभ्यर्थी समय-समयपर Official Website को चेक करतेरहें। 

यह भी पढ़े : -


राजस्थान में फिलहाल 1400 B.Ed कॉलेज हैं जिनमें 1,42,000 सीटें उपलब्ध हैं. यानी पीटीईटी के कॉलेज के लिए एक सीट पर 4 दावेदार हैं। पीटीईटी समन्वयक डॉ. जी.पी सिंह के अनुसार यूजी फाइनल ईयर के जिन अभ्यर्थियों ने पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है। b.ed कॉलेज में रिपोर्टिंग के समय उनके पास अंकतालिका होना जरुरी है। अभ्यर्थी अब जल्दी से जल्दी परीक्षा के परिणाम आने का इंतजार कर रहे हैं। ताकि पीटीईटी परीक्षा में सफल होने पर वे B.Ed कॉलेजों में एडमिशन ले सके। साथ ही Rajasthan PTET Result 2020 अक्टूबर के पहले सप्ताह तक घोषित किया जा सकता है। 

 


Rajasthan PTET Result 2020 Kaise Check Kare


  • सबसे पहले अभ्यर्थियोंको राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ptetdcb2020.com को Open करना है।

  • अब वेबसाइट में बायीं तरफ B.Ed 2 year Course के लिए लिंक दिया हुआ है जबकि दायीं तरफ B.A.- B.Ed. & B.Sc.- B.Ed 4 year Course के लिए लिंक दिया हुआ होगा। 

  • अब इनमें से अभ्यर्थी ने जिस पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा दी है, उस पाठ्यक्रम पर क्लिक करना है। 

  • इससे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। अब इसमें आप राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करे। 

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इसमें विद्यार्थी को अपना रोल नंबर भरकर सबमिट कर देना है। रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा और रिजल्ट का मिलान करके, इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है। 


यह भी पढ़े : -


Rajasthan PTET Result 2020 Cut Off Marks (Expected)

यहां पर हम आपको एक संभावित कटऑफ बताने की कोशिश कर रहे हैं। 


Category

Expected Cut-off

 General

 400 – 420

 SC 

 330 – 360

 ST

 300 – 330

 SBC   

 315 – 335

 OBC

 380 – 400

 PWD

 300 – 320

 EWS

 360 – 380

 


Rajasthan PTET Result 2020 Important link


Important Links

 Rajasthan PTET Result date 2020

 17 October 2020

 Check B.Ed 2 year Course Result

 Click Here

 Check B.A.-B.Ed. and B.Sc.-B.Ed 4 year Course Result    

 Click Here

 Official Website    

 www.ptetdcb2020.com

 

यह भी पढ़े : -

Comments

Popular posts from this blog

Northeast Frontier Railway Online Form 2020

SSC Delhi Police Constable Admit Card 2020 Download | SSC Delhi Police Admit Card 2020

West Central Railway Recruitment 2021 Notification Apply Online for 680 Vacancies