Railway Group D एग्जाम को क्रैक कैसे करे Railway Group D ki taiyari kaise kare Railway ki taiyari kaise kare

Railway Group D ki taiyari kaise kare


Railway Group D एग्जाम की तैयारी कैसे करे | Railway Group D ki taiyari kaise kare | Railway ki taiyari kaise kare | Group D ki taiyari kaise kare | RRB Group D ki taiyari kaise kare



 

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम की तैयारी कैसे करे

 

नमस्कार दोस्तों, आज की ये पोस्ट उन अभ्यर्थियों के लिए है जो Railway Group D एग्जाम की तैयारी कर रहे है और जो इस एग्जाम को क्रैक करना चाहते है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि "Railway Group D की तैयारी कैसे करे" और इस परीक्षा की प्रभावी रूप से तैयारी करने के लिए Railway Group D Best Preparation Tips & Tricks 2020 और इसके सम्पूर्ण Syllabus और एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

इस पोस्ट में हम आगे जानेंगे कि कैसे क्रैक करें रेलवे ग्रुप डी एग्जाम ? क्या पढ़ें रेलवे ग्रुप D एग्जाम के लिए ? ग्रुप डी एग्जाम के लिए कौन सी पुस्तक पढे ? रेलवे ग्रुप डी एग्जाम का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न क्या है ?

यह भी पढ़े : -


 

Railway Group D Best Preparation Tips & Tricks 2020

 

  • सबसे पहले आप उन Questions को sove करना शुरू करे जो आपको आसान लगे। एग्जाम के प्रश्न पत्र में कुछ ऐसे साधारण प्रश्न भी होते है, जिन्हे देखते ही आप उनको आसानी से हल कर लेते है। लेकिन यदि आप शुरुआत में ही कठिन प्रश्न करने लगते है तो आपका समय भी धीरे धीरे ख़त्म होता जाता है और Questions भी solve नहीं हो पाते है। इससे आपके बहुत से साधारण प्रश्न (Simple Questions) भी छूट जाते है, जिन्हें आप आसानी से solve कर सकते थे। 

  • साधारण प्रश्न (Simple Questions) को हल करने के बाद आप कठिन (थोड़ा कठिन) प्रश्न को हल करें। 

  • अंत में आप सबसे कठिन प्रश्न को हल करने का प्रयास करे। 

  • अभ्यर्थियों को रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि अंको की मेरिट के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 

  • प्रश्नों को हल करने के लिए अपनी लिखावट की स्पीड बढ़ाएं। 

  • सरल प्रश्नों को सबसे पहले solve करें व कठिन प्रश्नों को अंत में solve करें। 

  • परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए Mock Test, Model Papers और Previous Papers को ज्यादा से ज्यादा हल करें। 

  • रोजाना कम से कम 2 मॉडल पेपर अवश्य हल करें। 

  • पिछले 5-6 वर्षो में रेलवे की परीक्षा में पूछे गए प्रश्नो का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करे। 

यह भी पढ़े : -

दोस्तों इस पोस्ट में, हम Railway ग्रुप D के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में भी विस्तार से चर्चा करेंगे, जो की अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हो।

 

 

Railway Group D Selection Process

 

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा

 

 

Railway Group D CBT Exam Pattern :

 

Subjects

No. Of Questions

Marks

Duration

 

General Science

25

25

 

 

 90 Minutes

Mathematics

25

25

General Intelligence & Reasoning

30

30

General Awareness & Current Affairs

20

20

Total

100

100



  • RRB Group D Exam में Objective प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। 

  • लिखित परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। 

  • परीक्षा में ऋणात्मक अंकन (Negative Marking) का प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिया जायेगा। 

  • ग्रुप डी की परीक्षा ऑनलाइन होगी। 

  • लिखित परीक्षा में Maths, Reasoning, General Science, General Awareness & Current Affairs से प्रश्न पूछे जायेंगे। 

  • रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। 

  • पहला चरण कंप्यूटर आधारित होगा जिसमे वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) के प्रश्न पूछे जाएंगे। 

  • पहले चरण में सफल अभ्यर्थियों को ही द्वितीय चरण के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को दौड़ना पड़ता है। 

  • शारीरिक दक्षता जाँच (PET) में पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलो वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके बाद 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी। 

  • वहीँ महिला अभ्यर्थियों को 20 किलो वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके बाद 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी। 

  • पहले चरण के आधार पर ही अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। 

  • इसके बाद अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल (Medical) के लिए बुलाया जाएगा। 

यह भी पढ़े : -


 

Railway Group D Exam Syllabus

 

Railway Group D Syllabus : Mathematics

  • Number system
  • BODMAS
  • Decimals
  • Fractions
  • LCM & HCF
  • Ratio and Proportion
  • Percentages
  • Mensuration
  • Time and Work
  • Time and Distance
  • Simple and Compound Interest
  • Profit and Loss
  • Algebra
  • Geometry and Trigonometry
  • Elementary Statistics
  • Square root
  • Age Calculations
  • Calendar & Clock
  • Pipes & Cistern etc. 

 

Railway Group D Syllabus : Reasoning

  • Analogies
  • Alphabetical and Number Series
  • Coding and Decoding
  • Mathematical operations
  • Relationships
  • Syllogism
  • Jumbling
  • Venn Diagram
  • Data Interpretation and Sufficiency
  • Conclusions and Decision making
  • Similarities and Differences
  • Analytical Reasoning
  • Classification
  • Directions
  • Statement - Arguments and Assumptions etc.


Railway Group D Syllabus :  General Science

Railway Group D के General Science के subject में 10 वीं कक्षा के स्तर के भौतिक विज्ञान (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) व जीव विज्ञान (Biology) के प्रश्न सम्मिलित होंगे। 

Physics

  • Units and measurements
  • Force and Laws of Motion
  • Work, Energy and Power
  • Gravitation
  • Pressure
  • Sound
  • Waves
  • Heat
  • Friction
  • Light - Reflection and Refraction
  • Current Electricity
  • Magnetism
  • Magnetic Effects of Electric Current
  • Scientific Instruments
  • Inventions
  • Important Discoveries Relating to Physics
  • Sources of Energy

 

Chemistry

  • Matter
  • Atoms and Molecules
  • Structure of Atom
  • Chemical Reactions and Equations
  • Periodic Classification of Elements
  • Chemical Bonding
  • Oxidation & Reduction
  • Combustion and Flame
  • Acids, Bases & Salts
  • Electrolysis
  • Carbon & its Compounds
  • Fuels
  • Metallurgy
  • Synthetic fibers and Plastics
  • Metals & Non-Metals
  • Common Facts and discoveries in chemistry
  • Life Sciences
  • Introduction
  • Classification of Organism
  • Cytology
  • Genetics
  • Heredity and Evolution


Botany: 

  • Classification of Plants Kingdom, Plant Tissue, Plant Morphology, Photo-synthesis, Plant Hormones & Plants Diseases
  • Ecology & Environment
  • Pollution


Zoology: 

  • Classification of Animals Kingdom, Animals Tissue, Human Blood, Organ & Organ System, Human blood & blood groups
  • Human Eye
  • Nutrients
  • Human Diseases
  • Natural Resources


Railway Group D Syllabus :  General Awareness

Railway Group D की आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए सामान्य जागरूकता RRC Group D Syllabus निम्नानुसार है:

  • Current affairs in Science & Technology,
  • Sports,
  • Culture,
  • Personalities,
  • Economics,
  • Politics and any other subject of importance.

 

 

RRB Group D Exam Best Book

 

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में 10वीं कक्षा के स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसलिए कक्षा 9 &10 की NCERT (एनसीईआरटी) की किताबे पढ़कर भी आप अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर बना सकते है। बाजार में ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी के लिए अलग अलग प्रकाशन की किताबें उपलब्ध है। इनमें आप यूनिक प्रकाशन, किरण प्रकाशन, रुक्मणी प्रकाशन, स्पार्क प्रकाशन और अरिहंत आदि की किताबे पढ़ सकते हैं। 

 

मित्रो, अगर आपको हमारी यह पोस्ट Railway Group D की तैयारी कैसे करे पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क जैसे- Facebook, Twitter, Whatsapp और दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कीजिए। इसी तरह के articles पढ़ने के लिए आप हमारे blog को follow कर सकते हैं, ताकि जब भी हम ऐसे article publish करे तो उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल सके। धन्यवाद




Comments

Popular posts from this blog

SSC Delhi Police Constable Admit Card 2020 Download | SSC Delhi Police Admit Card 2020

West Central Railway Recruitment 2021 Notification Apply Online for 680 Vacancies

Northeast Frontier Railway Online Form 2020