Rajasthan Patwari Exam Date, Admit Card & Syllabus 2020

Rajasthan Patwari Exam Date 2020 and Rajasthan Patwari Admit Card 2020

हमारे Whatsapp Group में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करे - Click Here

Rajasthan Patwari Exam Date, Admit Card, Syllabus 2020


Rajasthan Patwari Exam Date 2020 and Rajasthan Patwari Admit Card 2020 -

राजस्थान पटवारी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से 26 फरवरी 2020 तक भरे गए थे। राजस्थान पटवारी भर्ती 2020 के लिए लगभग 10 लाख से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए। जो अभ्यर्थी        Rajasthan Patwari Exam Date 2020 का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब ख़त्म हो चुका है। राजस्थान पटवारी की परीक्षा तिथि घोषित हो चुकी है। अब विद्यार्थी एग्जाम डेट के आधार पर ही अपनी तैयारी जारी रख सकेंगे। राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी 2021 को किया जाएगा। प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित होगी। इस प्रकार कुल 6 शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी।



Rajasthan Patwari Exam Date 2020 

राजस्थान पटवारी भर्ती 2020 का आयोजन 4421 पदों के लिए किया जा रहा है जिसके ऑनलाइन आवेदन 26 फरवरी 2020 को समाप्त हो चुके है। अब विद्यार्थी यह जानने के इच्छुक हैं कि राजस्थान पटवारी भर्ती 2020 का एग्जाम कब करवाया जाएगा। अभ्यर्थियों को हम बता दे कि Rajasthan Patwari Exam Date 2020 घोषित हो चुकी है। राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी,17 जनवरी और 24 जनवरी 2021 को किया जाएगा।



Rajasthan Patwari Admit Card 2020 

राजस्थान पटवारी भर्ती 2020 के Admit Card परीक्षा से लगभग 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे। राजस्थान पटवारी भर्ती के Admit Card केवल कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी होंगे। वे अभ्यर्थियों जिन्होंने राजस्थानपटवारी भर्ती 2020 के लिएआवेदन किया है, वे राजस्थान कर्मचारीचयन बोर्ड कीऑफिशियल वेबसाइट को समय- समय पर विजिटकरते रहे, क्योकिराजस्थान पटवारी एडमिट कार्ड2020 ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यमसे ही डाउनलोडहोंगे।   




Download Rajasthan Patwari Exam Date 2020

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in को Open करना होगा। 
  • इसके बाद 'News & Notifications' लिंक को Open  करना होगा।  
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज में Rajasthan Patwari Exam Date नोटिस को खोलना होगा, उसमें आप एग्जाम डेट देख सकते हैं।  
  • इसी पेज में राजस्थान पटवारी भर्ती 2020 का Admit Card भी जारी किया जाएगा। 
  • इसमें आवेदक अपना नाम, एप्लीकेशन नंबर और जन्म- दिनांक की सहायता से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा।  


Rajasthan Patwari Bharti Syllabus 2020 


राजस्थान पटवारी भर्ती 2020 के लिए 3 घंटे का समय दिया जायेगा। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटा जायेगा। 


1.) General Science, History, polity and geography of India; General knowledge, Current affairs

  • विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक (18 वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक) घटनाएं। 
  • भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास
  • भारत की भौगोलिक विशेषताएं, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव 
  • समसामयिक राष्ट्रीय घटनाये  


2.) Geography, History,  culture and polity of Rajasthan

  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाये। 
  • राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था, राज्यपाल, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, लोकायुक्त, राज्य सूचना आयोग, लोक नीति। 
  • सामाजिक- सांस्कृतिक मुद्दे 
  • स्वतंत्रता आंदोलन, जन जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण 
  • लोक कलाए, चित्रकलाए, हस्तशिल्प व स्थापत्य 
  • मेले, त्यौहार, लोक संगीत व लोक नृत्य 
  • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य  
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोक देवता 
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व


3.) सामान्य हिंदी :  

  • दिये गये शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि- विच्छेद 
  • उपसर्ग और प्रत्यय, इनके संयोग से शब्द- संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान 
  • समस्त (सामासिक) पदो की रचना करना तथा समस्त (सामासिक) पदो का विग्रह करना  
  • शब्द युग्मो का अर्थ भेद  
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द  
  • शब्द शुद्धि - दिये गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना 
  • वाक्य शुद्धि - वर्तनी से संबंधी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियों का शुद्धीकरण 
  • वाक्यांश के लिये एक उपयुक्त शब्द 
  • पारिभाषिक शब्दावली - प्रशासन से सम्बन्धी अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द 
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां 


4.) Mental ability and reasoning, Basic Numerical efficiency

  • Making series / analogy 
  • Figure matrix questions, classification
  • Alphabet test 
  • Passage and conclusions
  • Blood relations 
  • Coding- decoding 
  • Direction sense test
  • Sitting arrangement
  • Input output 
  • Number Ranking and Time Square
  • Making judgements 
  • Logical arrangement of words 
  • Inserting the missing character / number 
  • Mathematical operations, average, ratio
  • Area and volume 
  • Percent 
  • Simple and compound interest 
  • Unitary Method
  • Profit & Loss 

5.) Basic Computer

  • Characteristics of Computers 
  • Computer Organization including RAM, ROM,  File System. Input Devices, Computer Software- Relationship between Hardware & Software
  • Operating System
  • MS - Office (Exposure of word. Excel / Spread Sheet, Power Point)


Rajasthan Patwari Exam Pattern 2020 


Subject

Number of Questions

Total Marks

Genreal Science, History, Polity and Geography of   India, General Knowledge, Current affairs

38

76

Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan

30

60

General English & Hindi

22

44

Mental ability and reasoning, Basic Numerical efficiency

45

90

Basic Computer

15

30

Total

150

300

 

Selection Process for Rajasthan Patwari Bharti 2020

  • लिखित परीक्षा

  • डॉक्यूमेंटवेरिफिकेशन

  • फाइनल मेरिट लिस्ट

 

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षातिथि 2020

राजस्थान पटवारी भर्ती 2020 कीपरीक्षा तिथि घोषितहो चुकी है। राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी,17 जनवरी और 24 जनवरी 2021 को किया जाएगा। विद्यार्थीराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्डकी ऑफिशियल वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in को समय-समयपर विजिट करतेरहे। 

 

Important Links

Rajasthan Patwari Admit Card Download

Coming Soon

Rajasthan Patwari Exam Date 2020

 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी 2021 को

Download Syllabus

Click Here

Official Website

Click Here


Comments

Popular posts from this blog

SSC Delhi Police Constable Admit Card 2020 Download | SSC Delhi Police Admit Card 2020

West Central Railway Recruitment 2021 Notification Apply Online for 680 Vacancies

Northeast Frontier Railway Online Form 2020