Lab Technician Kaise Bane | लैब तकनीशियन कैसे बने |

लैब तकनीशियन कैसे बने (Lab Technician)

Lab Technician Kaise Bane  |  लैब तकनीशियन कैसे बने |

जाने मेडिकल लैब तकनीशियन की पूरी जानकारी हिंदी में | 

Hello, दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की Medical Lab Technician कैसे बने | इस पोस्ट में आपको मेडिकल लैब तकनीशियन की पूरी जानकारी मिलेगी | आजकल संसार में बढ़तीजनसंख्या के कारण खान-पान और रहनसहन आदिमें काफी परिवर्तन  गया हैजिसके कारण वातावरण में रोज नई-नई बीमारी जन्मदे रही हैंइसलिए इनका उपचारभी काफी कठिन हो रहा है | 

कभी- कभी तो डॉक्टर को यह समझ में नहींआता  हैकि इस व्यक्तिको क्या बीमारीहो सकती है | ऐसे में मेडिकल लैब टेक्नीशियन काफीमहत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | वहरोगों की जानकारी पता करने के लिए रोगी की जांच करताहै जिससे बीमारी की सटीकजानकारी मिलती है कि इसकोकौन सी बीमारीहै ताकि डॉक्टरसही तरह से बीमारी का इलाजकर सकें | 

हमारे Whatsapp Group में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करे - Click Here


अगर आपकी रूचि भी Medical Lab Technician बनने की हो और यदि आपको परीक्षण करना अच्छा लगता है तो मेडिकल लैब तकनीशियन (Medical Lab Technician) आपके लिए अच्छा कोर्स है | इस Post में आपको  Medical Lab Technician की पूरी जानकारी  step by step  मिलेगी | जैसे -


  • Medical Lab Technician  कैसे बने ?

  • Medical Lab Technician मेंकरियर स्कोप क्याहै? 

  • Medical Lab Technician बनने केलिए कौन साकोर्स करें ?

  • Medical Lab Technician कोर्सको कौन करसकता है ?

  • Medical Lab Technician कोर्स करने केलिए क्या योग्यताहोनी चाहिए ?

  • Medical Lab कोर्सकी फीस क्या है ?

  • Lab Technician केक्या- क्या काम होतेहैं ?

  • Lab Technician में करियर केक्या-क्या ऑप्शन होतेहैं, कहां मिलेगीनौकरी ?

  • Lab कोकितनी सैलेरी मिलतीहैं ?


Medical Lab Technician Kaise Bane  

दोस्तों, यदि आप पैथोलॉजी में Medical Lab Technician बनना चाहते हैं,तो सबसे पहलेआपकी रूचि मेडिकलफील्ड, रिसर्च, जांचऔर मेंहोनी चाहिए | इसकेबाद आप मेडिकललैब टेक्नीशियन काकोर्स कर सकतेहैं | लैब टेक्नीशियनमें भी कईतरह के कोर्सहोते हैं, जैसे-सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री | आपअपने हिसाब से किसीभी कोर्स कोकर सकते हैं | कोर्स को पूरा करनेके बाद आपकोकिसी भी पैथोलॉजीमें Internship  करनीचाहिए,  इससे आपको Medical Lab Technician के बारे मेंसही जानकारी जाएगी | इसके बादआप किसी भीपैथोलॉजी में मेडिकल टेक्नीशियन केरूप में कामकर सकते हैं | 


Medical Lab Technician me Career Scope kya hai

दोस्तों, अगर आप Medical Lab Technician का कोर्स करनाचाहते हैं तोइसमें रोजगार कीकमी नहीं है | आज के समयमें लोग सबसे ज्यादाध्यान  पर देतेहैं | छोटी से छोटी सीबीमारी होने पर डॉक्टरसबसे पहले जांचकराने को बोलतेहैं इसी  अनेक जगह पैथोलॉजीखुल रही है | लगभग हर Hospital में पैथोलॉजी डिपार्टमेंटहोता है | 

इसके अभीबहुत से पैथोलॉजी  हैं जहाँ आप नौकरी के  लिए अप्लाईकर सकते हैं | आजकल तो पैथोलॉजीकी संख्या इतनीज्यादाहै कि आपको के लिएज्यादा भटकना नहीं अगर आप नौकरीनहीं भी करना चाहते है तो आप खुदका भी पैथोलॉजी सकते हैं | इस आपमेडिकल लैब टेक्नीशियन  शानदार करियर बना सकतेहैं | 


Medical Lab Technician ke liye Course 

Lab Technician के लिएकई तरह के Course उपलब्ध हैं | आप अपनी रूचि के हिसाब से किसीमें भी Admision ले सकते हैं,जैसे -


  • Certificate course in Medical Lab Technician (CMLT) 

  • Diploma in Medical Lab Technician (DMLT)

  • Bachelor in Medical Lab Technician (BMLT) 


1.)  Certificate course in Medical Lab Technician (CMLT) 

यह  Lab Technician  का सर्टिफिकेट कोर्स है | इसकीअवधि 6 महीने से लेकर1 वर्ष तक होतीहै कोई भी students जो दसवींपास है | इसकोर्स को करसकता है | इसकीफीस 30 हजार से लेकर50 हजार तक होती है 


2.) 
Diploma in Medical Lab Technician (DMLT)

यह डिप्लोमा कोर्सहै इसकी अवधि2 वर्ष होती है | इस कोर्स को वे students कर सकते है जो 12वी में विज्ञानं विषय से पास हो | इसकी फीस 30 हजार से50 हजार तक होती है 


3.)  Bachelor in Medical Lab Technician (BMLT)

यह कोर्स3 से 4 वर्ष काहोता है | इसकीफीस 50 से 70 हजार रुपये प्रतिवर्ष होतीहैं | इस कोर्स को वे students कर सकते है जो 12वी में विज्ञानं विषय से पास हो | 


Medical Lab Technician के कार्य 

Medical Lab Technician किसी रोग कीपहचान करने केलिए जांच करतेहैं, उसी के आधारपर डॉक्टर इलाजकरते हैं | 

Lab Technician बॉडी फ्लूड्स, टिसू, ब्लड टाइपिंग,ह्यूमन बॉडी कासेल काउंट करना,माइक्रोऑर्गेनिज्म स्क्रीनिंग, केमिकलएनालिसिस आदि जांचे व उनका विश्लेषणकरते हैं | Lab Technician सैंपल, टेस्ट, रिपोर्टऔर डॉक्यूमेंट आदि कार्य करते हैं | 


Medical Lab Technician Trainning (प्रशिक्षण) 

इस कोर्सके दौरान students को एनाटॉमी, माइक्रोबायोलॉजी,पैथोलॉजी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, ब्लड टेस्टिंग एंड सेंपलिंग, पैथोलॉजी मैनेजमेंट आदि कीजानकारी दी जातीहै | 

बेसिक फिजियोलॉजी,बेसिक बायोकेमेस्ट्री एंडब्लड टेस्टिंग, एनाटॉमीएंड फिजियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी,पैथोलॉजी, एनवायरमेंट एंड बायोमेडिकलवेस्ट मैनेजमेंट, मेडिकललैब टेक्नोलॉजी, अस्पताल आदि की Trainning दी जाती है | 


Medical Lab Technician किन- किन क्षेत्रों में कामकरते हैं -

  • हेमाटोलॉजी

  • इम्यूनोलॉजी

  • माइक्रोबायोलॉजी 

  • ब्लड बैंकिंग 

  • साइटोटेक्नोलॉजी 

  • मॉलिक्यूलर बायोलॉजी 

  • क्लीनिकल केमिस्ट्री 


Lab Technician कोकिन- किन पदों परकाम करने कामाौका मिलता है - 

  • पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन 
  • कंसलटेंट 
  • हेल्थ एंड सेफ्टीऑफिसर 
  • सुपरवाइजर 


Medical Lab Technician Salary (वेतन) -

एक सामान्य Lab Technician को लगभग10 से 12 हजार रुपएप्रतिमाह मिलजाते हैं | वही आपको 3 से 5 सालका अनुभव होनेके बाद 20 से30 हजार रुपये आसानी से मिलसकते हैं | 


Medical Lab Technician Course कहां से करें -

  • कालीकट यूनिवर्सिटी 

  • गवर्नमेंट मेडिकलकॉलेज, इंदौर

  • एमिटीयूनिवर्सिटी 

  • चिरायु मेडिकल कॉलेज,अमृतसर

  • मणिपाल यूनिवर्सिटी, मणिपाल 

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी 

  • जामिया हमदर्दयूनिवर्सिटी 

  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकलसाइंसेज,  लखनऊ

  • इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकलएजुकेशन एंड रिसर्च,कोलकाता 

  • देल्ही पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, नईदिल्ली 

  • पैरामेडिकल कॉलेज, दुर्गापुर 

  • शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकलटेक्नोलॉजी, चंडीगढ़ 

  • तीर्थंकर महावीरयूनिवर्सिटी, मुरादाबाद 

  • राममूर्तिमेडिकल कॉलेज, बरेली 

  • रूहेलखंडमेडिकल कॉलेज, बरेली 

  • IFTM यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद

इनके अलावा भी कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैंजहां से आप इस कोर्स कोकर सकते हैंआपके लिए बेहतर होगा कि आप सरकारी कॉलेज से इस Course को करें, क्योंकि सरकारी कॉलेज में बहुत ही कम फीस में हो जाता है, इसके लिए आपकोएंट्रेंस एग्जाम देना होगा। प्राइवेट कॉलेजमें एडमिशन Direct या मेरिट केआधार पर होता है |

दोस्तों, अगर आपको मेरी यह पोस्ट Medical Lab Technician kaise bane पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क जैसे- फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सप्प और दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कीजिए | 


Comments

Popular posts from this blog

SSC Delhi Police Constable Admit Card 2020 Download | SSC Delhi Police Admit Card 2020

West Central Railway Recruitment 2021 Notification Apply Online for 680 Vacancies

Northeast Frontier Railway Online Form 2020